गोला।चिल्लूपार क्षेत्र के समयस्थान पडौली गांव के मूल निवासी युवा समाजसेवी मनोज सिंह व अखिलेश सिंह ऊर्फ मिंटू सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर पहुंचे क्षेत्र जवार के तमाम नामचीन लोगों ने श्री सिंह को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
गृह प्रवेश समारोह में पहुंचे वरिष्ट भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र,मनोज शुक्ला,आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी,राजकपूर सिंह सैंथवार,स्वतंत्र सिंह,रतन प्रकाश दूबे,अजय राजभर,राकेश कुमार यादव,विश्वम्भर गिरी,शशिभूषण राय,घनश्याम कसौधन,हैदर अली,मोहन लाल पटवा,आशुतोष तिवारी,राजेश सिंह,अमित कपूर सिंह,प्रदीप सिंह,हर्षित कपूर सिंह,गुड्डू राय,प्रवीण दूबे,विनय पाण्डेय,दुर्गा सिंह,गीता सिंह,अनुपमा सिंह,संगीता सिंह,रीना सिंह,नंदिनी सिंह,प्रीति सिंह,पूनम यादव,मनोरमा सिंह,सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ने भी समाजसेवी को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।श्री सिंह के आलिशान मकान की खूबसूरती और भव्यता की लोगो ने खूब प्रशंसा की ।जो भी देखा देखते ही रह गया लोगो ने कहा कि इस क्षेत्र जवार में ऐसा आलिशान मकान कहीं नही है।इस मकान के अंदर की साज- सज्जा,सुविधायें किसी सेवन स्टार होटल से कम नहीं हैं।और आज के दौर में जहां लोग भाई-भाई को देखना भी नहीं चाहते ऐसे में वर्तमान परिवार से लेकर पूर्वजों जो इस दुनिया में नहीं हैं जिनके आशीर्वाद से आज यह परिवार इस मुकाम तक पहुंचा है उनकी भी दीवारों पर बडी- बडी तस्वीरें लगा परिवार को एक सूत्र में पिरोया है।इस अवसर घर परिवार से लेकर बेटी-बहू,दामाद को एक साथ खुशी के माहौल में देखकर क्षेत्र के लोग संगठित परिवार की खुशी क्या होती है उसे भी महसूस किया।
Trending
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना
- ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाना सोशल मीडिया पर वायरल
- पर्यावरण को बचाना है तोवृक्षारोपण है सबसे जरूरी, स्वच्छता का भी रखें ध्यान
- लखनऊ हाईकोर्ट ने यूपी के 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है
- 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने PAK, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे
- सगा भाई बनकर जालसाज ने की 150 करोड़ की जालसाजी
- मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे डा: मुखर्जी – राजेश त्रिपाठी
- शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज