2024 गोरखपुर।
वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल के पिता डॉक्टर प्रद्युम्न नारायण मल्ल के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
गोरखपुर के दाउदपुर निवासी उनके पुत्र इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल को शोक संवेदना पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि पिता का निधन किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत दुखदाई होता है, लेकिन जन्म मरण का चक्र हमें जीवन के नश्वरता एवं सच्चाई का बोध भी करता है। माननीय मुख्यमंत्री डॉ. प्रद्युम्न नारायण मल्ल का निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है । महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवारजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति दें।
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews