कई मुद्दों के साथ ओबीसी एससी महिलाओं को सारी शिक्षा व सेनेटरी पैड मुफ्त की मांग को जन्तर मन्तर पर अर्थी बाबा धरने पर बैठे।
गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एमबीए डिग्री लेकर अर्थी पर बैठ धरना व पर्चा दाखिल करने वाले चर्चित अब भन्ते बन गए है जो मोदी, योगी, राजनाथ ,अखिलेश जैसे बड़े नेताओं खिलाफ चुनाव भी लड़े है । राजन यादव अर्थी बाबा एमबीए (भन्ते) पांचवे चरण में जन्तर मंतर पर धरना से कहा कि ओबीसी,एससी की महिलाओं की सारी शिक्षा व सेनेटरी पैड मुफ्त डॉय जाय और व्यपारियों पर जीएसटी अधिकारियों द्वारा शोषण बन्द हो और इन अधिकारियों की संपत्ति की जांच हो , लोकसभा के सामने बाबा साहब की प्रतिमा लगाया जाय और मुंबई में बाबा साहब की समाधि बहुत छोटी सिर्फ कट्टे की जमीन पर बनी समाधि को 5 एकड़ में बनाई जाय ।अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास हो व अधिवक्ता को आयुष्मान कार्ड की मेडिकल सुविधा व पेंशन दिया जाय। जहाँ जहाँ सरकारी जमीनों पर मंदिर बने है उनके बगल में बुद्ध विहार बनाया जाय। विधानसभा लोकसभा में ओबीसी का आरक्षण लागू हो । प्रधान-पार्षद को भी MP-MLA की तरह वेतन पेंशन दिया जाय। आउट सोर्सिंग भर्ती बन्द परमानेंट भर्ती किया जाय ।ओबीसी का भी केंद्र की सरकारी नौकरी में प्रमोशन दिया जाय।संविधान के अनुसार अनुसार,PM,CM, राज्यपाल,स्पीकर, अधिकारियों से थानेदारों तक के सभी पदों पर आरक्षण लागू किया जाय।ओबीसी, एससी, एसटी का ठेकेदारी में आरक्षण दिया जाय। मोबाईल में मुफ्त लाइफ टाइम इनकमिंग को पुनः चालु और नेट रिचार्ज के रेट बहुत बढ़ गए इनको आधा कम किया जाय। अर्थी बाबा ने कहा कि युवा रात को मोबाइल की लाइट जला कर पूरे गांव में घूम घूम कर हमारा समर्थन करेंगे । अर्थी बाबा का अगला दिल्ली विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ 70 सीटों पर लड़ाएंगे विपक्ष साथ नही आया तो अकेले यूपी विहार पार्टी बना कर कैंडिडेट खड़ा करेंगे और श्मशान पर यमुना किनारे चुनाव ऑफिस खोलेंगे । यूपी विहार के वोटर अर्थी बाबा तरफ वोट करेंगे इसलिए इस बार दिल्ली में अर्थी बाबा की सरकार बनेगी तो महिलाओं को रोज एक लीटर मुफ्त दूध और मेट्रो का किराया मुफ्त हर साल उनको एक मुफ्त टूर व 300 यूनिट बिजिली महीना मुफ्त व 1000 लीटर प्रतिदिन पानी मुफ्त करने की घोषणा भी किया है ।
Trending
- बीजेपी सांसद की ठाकरे को धमकी, “यूपी-बिहार आओ पटक-पटककर मारेंगे”
- स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर कर रही हैं वापसी
- नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित
- शिवानी सिंह और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास