सम्मानित किये गये स्वच्छता के सिपाही
नगरपंचायत सभागार में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने किया सम्मानित।
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)
शासन की स्वच्छता पखवाड़ा योजना की सफ़लता के लिये स्वच्छता अभियान तहत जोर शोर से सक्रिय नगरपंचायत बड़हलगंज के स्वच्छता अभियान सिपाहियों को अंगवस्त्र और मिष्ठान से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को नगरपंचायत बड़हलगंज के पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ उमर स्मृति सभागार में नगर पंचायत के स्वच्छता सिपाहियों (कर्मियों) को सम्मानित करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि इन स्वच्छता सिपाहियों की कर्तव्यपरायणता की बदौलत हम सब नगरवासी स्वच्छ वातावरण में रह पा रहे हैं, लेकिन उनके साथ हम सभी को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा और सफाई कर्मियों का सम्मान व सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर नगर को स्वच्छ रखने में महती भूमिका निभाने वाले सत्यप्रकाश, जूही, मंजय, सूरज, पूनम, फागू, नसीम बानो, बेचू, जीरा देवी, शायरा बानो, शहबाज आलम, जुनैद, आज़ाद, गोविन्द तिवारी, शनि, रीमा, सीमा, अनिता, सिमरावती समेत 39 श्रेष्ठ कर्मियों को अंगवस्त्र व मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत सभासद दीपक शर्मा, अमूल चंद चतुर्वेदी, राजीव मिश्रा, राकेश राय, संजय सोनकर रामदास मद्धेशिया, ऋषि कुमार, लक्ष्मण साहनी, दीपक गौड़, खुर्शीद अहमद, वीरू गुप्ता, संदीप वर्मा सहित सुरेश उमर, अमलेश कुमार, उमेश यादव, सुरेश सोनकर, मनोज निगम आदि मौजूद थे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी