Breaking-कुशीनगर —
– नेपाल ने बाल्मीकी नगर वैराज से भारी मात्रा में बड़ी गण्डक नदी में छोड़ा पानी
– 3 लाख 84 हज़ार क्यूसेक से अधिक पानी नेपाल ने किया डिस्चार्ज
– पानी का डिस्चार्ज बढ़ने से बड़ी गण्डक नदी नारायणी में बढ़ा जलस्तर
– जलस्तर बढ़ने से कुशीनगर में एक बार फिर बाढ़ का मडराने लगा खतरा
– कुशीनगर में दियारा क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट
– प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का किया अपील
– प्रशासन द्वारा लगातार गांवों में लगाई जा रही है मुनादी
– मुनादी के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का किया जा रहा है अपील
– पिछले दो दिनों से मैदानी सहित पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से बने बाढ़ का हालात
– दो दिनों की भारी बरसात से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
– खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में घुसने लगा नदी का पानी
– शिवपुर, बसंतपुर, हरिहरपुर, नरायनपुर, मरचहवां, बकुलादह बालगोविंद छपरा आदि गांवों में बना बाढ़ का खतरा ।