राममजानकी महामार्ग चौड़ीकरण होने से बनीं पुलिया हुई ध्वस्त किसानों की फसलें डूबी
क्रासरः रामजानकी मार्ग सुर्तिहवाँ बाबा के स्थान पर बनीं हुई चौक
गोला ।गोला विकास खंड के सुर्तिहवाँ बाबा चौराहे पर बनीं पुलिया चौड़ीकरण के दौरान ध्वस्त हो गई है। जिससे जल निकासी ठप हो गई है।दो दिनों से लगातार हो रहीं बारिश से ने प्रशासन व ठिकेदार की पोल खोल दी है।बीसों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। कई गांव के पानी का निकास उसी पुलिया होता रहा है। पानी न निकलने से आस – पास के गांव के कई घरों में पानी घुसने लगा है।
सबसे बड़ी हैरानी बात यह हैं की चार महिनों से सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा हैं लेकिन आजतक किसी ने इस पर सुधी नहीं ली ।क्षेत्र के किसान विजय दुबे पहले ही कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिए थे। फिर भी कोई सुधि नहीं ले रहा। क्षेत्र के किसान चंद्रिका यादव, जगदीश यादव, गुड्डू प्रजापति, अजय कुमार, राकेश दुबे आदि ने पुलिया जल्द से जल्द लगाने की मांग की है।