गोला सीएचसी पर लगेगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर
गोला।गोला सीएचसी पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 8 अक्टूबर को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें मानसिक रोगियों को निःशुल्क उपचार के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी
उक्त बातें सीएचसी अधीक्षक अमरेन्द्र ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम गोरखपुर के द्वारा क्षेत्र के मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण निदान करते हुए उन्हें उपचारित करते हुए अवश्यक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को भी जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा सीएचसी गोला पर ओपीडी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि आप के परिवार या पड़ोस में कोई रोगी ऐसा हो जिसे अवसाद नींद की समस्या, किसी कार्य को न करने का मन, आत्महत्या का विचार, बार बार हाथ धोने, बार बार बंद ताले को चेक करने इत्यादि समस्याएं आ रही हों तो ऐसे रोगी वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर पर आकर अपना ईलाज कराते हुए निःशुल्क औषधि प्राप्त कर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।