विकसित भारत 2047 चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गोला । उपनगर स्थित उमाशंकर तिवारी बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विकसित भारत 2047 चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं ने हिस्सा लिया और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद जिलाकोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि स्वच्छता स्वभाव में होना चाहिए। साफ-सफाई नहीं रहेगी तो कोई भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं रहेगा। जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि आप स्वंय में, परिवार में और विद्यालय मे स्वच्छता को रखें। प्रधानाचार्य प्रियंका यादव ने कहा कि विद्यालय में सफाई जरूर रखें जिससे पता चलता है कि यहां कितना अनुशासन व स्वच्छ वातावरण है। स्वच्छता के लिए दूसरों को भी जागरूक करें। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर सोनम, द्वितीय स्थान पर रीतू व तृतीय पर काजल रहीं इन सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार मौजूद रहा।