जल जमाव से त्रस्त नागरिकों ने किया जल सत्याग्रह
एस डी एम के आश्वासन पर खत्म हुआ जल सत्याग्रह
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) नगर पंचायत बड़हलगंज के जलेश्वर नाथ वार्ड के निवासियों ने भीषण जलजमाव से त्रस्त होकर शनिवार को सुबह नौ बजे से उसी जमे हुए जल में खड़े होकर प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट, बबलू राय व प्रभुनाथ सोनी के नेतृत्व में जल सत्याग्रह शुरु कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोला राजू कुमार ने समस्या समाधान का आश्वासन दे सत्याग्रह खत्म कराया। बताते चलें कि वार्ड पन्द्रह बाबा जलेश्वर नाथ नगर में जल जमाव की बहुत विकट स्थिति है। पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के चलते लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि अभी कुछ महीने पूर्व ही डेढ़ करोड़ की लागत से विधायक निधि से उनके घर के दक्षिण से कालेज रोड के निकट तक ह्यूम पाइप डालकर भूमिगत नाली बनाई गई। ऊपर से सी सी रोड बना दिया गया। कहा यह गया कि इससे पानी निकलकर नदी में चला जाएगा पर हुआ ठीक उल्टा। नाली से पानी निकल ही नहीं रहा कारण कि उचित तकनीकी देख रेख के अभाव में नाली का लेवल सही नहीं रहा। पानी निकलना तो दूर वापस मुहल्ले में आ रहा। इसी तरह नगर पंचायत ने भी लगभग एक करोड़ खर्च कर नाला निर्माण कराया। वह भी बेकार गया। मुहल्ले की जल निकासी की समस्या पहले से भी वीभत्स हो गई। सड़कों पर दो फीट पानी जमा हुआ है। कई घरों में पानी है।मच्छर,मक्खी, बदबू से जीवन दूर्लभ है। काम के नाम पर जमकर सरकारी धन की लूट जिम्मेदारों द्वारा की गई। प्रेम शंकर मिश्र, बबलू राय व प्रभुनाथ सोनी ने नगर पंचायत में करोड़ों रुपए विधायक निधि के हुए व्यय के औचित्य,उपयोगिता और आर्थिक कदाचार की जांच के साथ जलजमाव की समस्या के स्थाई समाधान सहित नगर पंचायत के भीतरी हिस्सों की समस्या समाधान व हुए खर्च के जांच के मांग संबंधित पत्रक एस डी एम को सौंपा।उपजिलाधिकारी गोला राजू कुमार ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर जल सत्याग्रह समाप्त हुआ। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जयप्रकाश, एस ओ चन्द्रभान सिंह,संतोष पाण्डेय विनोद मद्धेशिया,भोला, रुदल यादव, निट्टू तिवारी,अजीत यादव, विपिन तिवारी, उदय यादव,शैलेश यादव,अमित यादव, अरविन्द , प्रद्युम्न मिश्र, नितेश तिवारी,विनोद, आशीष चौहान, श्रीकिशन गौंड,त्रिभुवन, प्रियांशु सहित आस पास के पीड़ित परिवारों के तमाम लोग उपस्थित रहे।