गोरखपुर में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
तीन दिन की बारिश के बाद गांव में मगरमच्छ दिखने से हड़कंफ
गोरखपुर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद मगरमच्छ दिखाई दिया। शनिवार की रात जगतबेला के जंगल कौड़िया टिकरियां गांव में एक मगरमच्छ के दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फोन से फोटों खींच कर वन विभाग से संपर्क कर इसकी सूचना दी।
फिलहाल गांव वालों ने उस खेत के रास्ते से आना-जाना भी बंद कर दिया, जहां पर मगरमच्छ देखा गया। हालांकि, रविवार की सुबह जब गांव वाले मौके पर जाकर देखा तो वहां मगरमच्छ नहीं था। लोगों ने समझा कि कहीं मगरमच्छ गांवगांव की तरफ तो नहीं चला गया। इससे ग्रामीणों में दहशत मच गई।
फिलहाल, मगरमच्छ गांव में स्थित एक पोखरे में छिपा हुआ है।
वहीं, इसी बीच मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने जब मगरमच्छ की खोज शुरू की तो बगल के पोखरे में मगरमच्छ अंदर की ओर दिखा।स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग से मगरमच्छ को बाहर निकाल कर पकड़ने और ले जाने की बात कही जा रही है। लेकिन, पोखरे के अंदर से मरगमच्छ को पकड़ने और ले जाने
स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग से मगरमच्छ को बाहर निकाल कर पकड़ने और ले जाने की बात कही जा रही है। लेकिन, पोखरे के अंदर से मरगमच्छ को पकड़ने और ले जाने में वन विभाग दुविधा में दिख रहे थे।
रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम
दोपहर तक मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका था। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। वन विभाग की टीम का दावा है कि जल्द ही मगरमच्छ को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।