रामजानकी मार्ग गढ्ढे में हुआ तब्दील ई रिक्शा पटलने से यात्री हुए घायल
पिड़हनी चौराहे पर 2 फुट गढ्ढे में पांच ई रिक्शा पलटा
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)
रास्ट्रीय रामजानकी राज मार्ग बड़हलगंज से बरहज देवरिया सहित विहार भागलपुर बलिया को जोड़ने वाली सड़क बड़हलगंज से पटनाघाट के बीच दर्जनों जगह गढ्ढे में तब्दील हो गयी हैं ।
सबसे दयनीय स्थिति पीडहनी चौराहे पर बने गढ्ढे की हैं जो 2 फुट से 3 फुट गहरा हो गया हैं।
बरसात का पानी भरा होने से किसी गाड़ी चालक को मालूम नही पड़ रहा हैं किधर समतल हैं किधर गढ्ढा हैं ।
शनिवार दोहपर 2 बजे के तकरीबन आधे घण्टे के अंतराल में यात्रियों से भरा पांच ई रिक्शा गढ्ढे में पलट गया ।जिसे चौराहे पर उपस्थित दुकानदारों ने दौड़ कर उठाया जिसमे 7 लोग
चोटिल हो गए है ।
इसी तरह पूर्व मंत्री स्व कल्पनाथ सिंह के आवास के पास, डेरवा चौराहे, सिधेगौर ,नेतवार पट्टी ,पटनाघाट गायघाट सहित अन्य जगहों पर गढ्ढा बन गया ।