अंग्रेज़ी विभाग के लिटरेरी क्लब द्वारा आयोजित होंगी विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताएँ
अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से आयोजित होगी लिटरेरी कंपटीशन सीरीज
कुलपति का विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहता है ज़ोर
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा गठित लिटरेरी क्लब द्वारा विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा,जिसका संचालन विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सभी गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को ही दी गई है,उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका विद्यार्थियों द्वारा बेहतर तरीके से प्रकाशित की जाती है ,उन्हीं विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष की देख रेख में इस कोर ग्रुप का सदस्य बनाया गया है।कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधियों को आयोजित करने के लिए हमेशा ज़ोर देती रहतीं हैं। गत वर्ष आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया था।
ये विद्यार्थी होंगे लिटरेरी क्लब के सदस्य
एम.ए तृतीय सेमेस्टर:
– जाह्नवी सिंह
– श्रेया मिश्रा
– प्रकृति पटेल
– सुस्मिता सिंह
– आकर्षिका सिंह
– आकांक्षा पांडेय
– आयुषी राव
– श्वेता उपाध्याय
– आनंद सिंह
– कुशाग्र मिश्रा
– सुधांशु राय
– आयुष्मान पांडेय
– अमीषा राव
– आरुषि गौतम
एम.ए प्रथम सेमेस्टर:
– सुंदरम पांडेय
– राज वैभव त्रिपाठी
– सोनल
– अविका शुक्ला
– अंजू उपाध्याय
– अनुष्का कृष्णा राय
– अंजली वर्मा
– प्रिया शर्मा
अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी वाद-विवाद प्रतियोगिता
लिटरेरी क्लब द्वारा अगले सप्ताह साहित्यिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है: “डिजिटल साहित्य बनाम पारंपरिक साहित्य: एआई से प्रेरित विकास या क्रांति?”
प्रो शुक्ला ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) की तेजी से बढ़ती भूमिका ने साहित्य के क्षेत्र में नई बहस छेड़ दी है। इस वाद-विवाद में यह सवाल उठेगा कि क्या ए-आई साहित्य में स्वाभाविक विकास का साधन है, या यह एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है जो पारंपरिक साहित्य की नींव को चुनौती दे रहा है
प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एम.ए तृतीय सेमेस्टर तथा प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपने नाम देने शुरू कर दिए हैं।