प्रधानमंत्री मोदी जी, इस महिला को BJP का अध्यक्ष बनाओ और देश व धर्म को बचाओ….. ऐसे ऐसे वक्ताओं की कमी नहीं है देश में, थके हुए प्रवक्ताओं को हटाइए और ऐसे प्रवक्ताओं को लगाइए…. खरी खरी और सच बताने वालो की कमी है आपकी पार्टी में। जो असली वोटर हैं उनको तो पता ही नहीं है उन बातों का जो यह महिला बता रही है ….. सिर्फ़ विकास से काम नहीं चलने वाला इस देश में बल्कि जनता को बरगलाने वाले ग़द्दारों से भी साथ निपटने की आवश्यकता है।
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC