अब रामगढ़ झील में लहरों पर लीजिए जाम का मजा
गोरखपुर: गोरक्षनगरी की नाइट लाइफ में रंग भरने के लिए आबकारी विभाग की पहल ने दीपावली पूर्व जाम छलकाने वाले शौकीनों को बड़ा तोहफा दिया है। रामगढ़झील में उतरी चांदनी को निहारते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फ्लोट में जाम छलका सकेंगे। डिस्क में बजते संगीत की धुनों पर रात 12 बजे तक यह आनंद उठाया जा सकेगा। हालांकि 21 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब नहीं परोसी जाएगी। इसके लिए बकायदा नोटिस भी चस्पा किया गया है।
फिलहाल प्रतिदिन के आधार पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेकर बार का संचालन ट्रायल के तौर पर
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बार का संचालन शुरू होने वाला है।
किया जा रहा। जल्द ही आबकारी विभाग से नियमित लाइसेंस मिल जाएगा। उसके बाद बाकायदा ‘ट्राइटन क्लब’ के नाम से बार संचालित होगा। बार का नाम ट्राइटन, ग्रीक के समुद्री देवता पोसिडॉन के पुत्र के नाम पर
रखा गया है। इसके अतिरिक्त सौर मण्डल के आठवें ग्रह वरुण के सबसे बड़ा उपग्रह को भी ट्राइटन कहा जाता है। बार में शराब का जाम छलकाने वालों को यह भी स्मरण कराया जाता है कि डंकन ड्राइविंग प्रतिबंधित है।
रामगढ़झील की ख्याति मरीन ड्राइब सी
बीते सात सालों में योगी सरकार ने रामगढताल क्षेत्र का ऐसा कायाकल्प किया है कि इस क्षेत्र की ख्याति गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ की हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे डिमांडेड टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में क्रूज लेक क्वीन के साथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फ्लोट लुत्फ उठाया जा रहा है। रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण त्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन कहते हैं कि लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात है। प्राधिकरण को इससे हर माह साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व भी मिलेगा।
शनिवार को इसका लोगो भी जारी कर दिया गया।
1500 रुपये के प्री पेड कार्ड से प्रवेश: ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने बताया कि बार में
प्रवेश फिलहाल 1500 रुपये के प्री- पेड कार्ड पर मिल रहा है। इस एक कार्ड पर जितने लोग जाएंगे प्रति व्यक्ति 500 रुपये अतिरिक्त रिचार्ज कराना होगा। यह धनराशि सिर्फ एक बार के लिए ही मान्य होगी।