फोरलेन से चोरी के डीजल के साथ चार गिरफ्तार ।
खोराबार
रात्रि गस्त के दौरान पुलिस क्षेत्र के फोरलेन से एक गाड़ी में लोड चोरी के डीजल के साथ चार को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है । घटना बीती देर रात की है ।
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना प्रभारी नीरज राय अपने हमराहियों के साथ बीती देर रात क्षेत्र गस्त में थे । मुखबिर से सूचना मिली कि खोराबार क्षेत्र के जंगल चवरी फोरलेन के पास कुछ चोर डीजल की चोरी कर रहे है । सूचना पाकर सिपाही मुकेश गुप्ता , लोकनाथ सिंह , रवि यादव के साथ पहुचे थाना प्रभारी ने सभी को धर दबोचा । चोरों के पास से पांच डब्बे में कुल लगभग 250 लीटर डीजल बोलोरो गाड़ी में मिला । पुलिस के जाँच पड़ताल में गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम गोलू पुत्र वीरेंद्र निषाद निवासी डुमरी बखरिया , राजन निषाद पुत्र अवतार निषाद सनहा खोराबार , दीपक पासवान पुत्र रामजनम पासवान निवासी सनहा खोराबार , शत्रुधन पासवान पुत्र निरंजन पासवान निवासी सनहा खोराबार बताया । मामले में पुलिस समाचार लिखे जाने तक विधिक कार्यवाही में लगी हुई थी ।
मामले में थाना प्रभारी नीरज राय ने कहा कि चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । उनके पास से चोरी के 250 लीटर डीजल और बोलोरो गाड़ी मिला है । विधिक कार्यवाही करके न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।