रामलीला में भगवान की आरती कर मांगी सुख समृद्धि
गोला। नगर पंचायत के पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने मंगलवार की शाम को आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री नरसिंह रामलीला समाज हाबिभौआर बहेड़ा दरभंगा बिहार से पहुंची कमेटी ने बहुत ही सुंदर धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया जिसे दर्शक गण देखकर आनंद से सराबोर हो गए। इससे पूर्व रामलीला मंचन के दौरान पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सभासद अशोक वर्मा ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता सीता की आरती उतार कर की सबकी सुख समृद्धि की मंगल कामना।

इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते है।रामलीला के आयोजन को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में महत्वपूर्ण बताते हुए सराहना की। इस अवसर पर राम पुरन गुप्ता विकास कसौधन, गुलाब गुप्ता, आशीष, सूर्या, ओम प्रकाश वर्मा, बजरंगी लाल निगम, प्रेम, बेचन, चंदन, सतीश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews
https://nishpakshtoday.in/wp-login.php?redirect_to=https%3A%2F%2Fnishpakshtoday.in%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D14936%26action%3Dedit&reauth=1