देश की एकता के लिये सहभोज कार्यकम जरूरी- विधायक प्रदीप शुक्ला
गोरखपुर/सहजनवा ।
मंगलवार रात्रि हरपुर बुदहट क्षेत्र के पकड़ी ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि शशि भूषण उपाध्याय के घर सहभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा ऐसे आयोजन सामाजिक एकता के लिए जरूरी हैं ।

समरसता भोज का कार्यक्रम मंगलवार देर शाम से प्रारंभ हुआ । जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश की एकता व अखंडता के लिए महत्वपूर्ण हैं । ऐसे कार्यक्रमों की श्रृंखला बननी चाहिए । उन्होंने कहा कि सहभोज का मतलब है साथ बैठकर भोजन करना । इस प्रक्रिया से जातिगत भेदभाव समाप्त होते हैं और एकता की भावना जागृत होती है । स्थानीय विधायक को आयोजन समिति ने अंग वस्त्र व श्रीराम का चित्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC