बसडीला में बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकली राम बरात, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
ग्राम प्रधान बसडीला प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में राम विवाह सम्पन्न
Gorakhpur/खजनी

Gorakhpur
श्री श्री प्राचीन रामलीला समिति आदर्श गांव बसडीला खजनी में बीती रात रामविवाह धूमधाम से मनाया गया, खजनी थाना गेट से बैंड बाजे के साथ राम बरात धूमधाम से निकाली गई । राम बरात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । राम बरात को देखने के लिए खजनी कस्बे के साथ ही आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में उमड़े । रामबारात हर कस्बे से होती हुई बसडीला पांडाल में पहुंची जहां रामविवाह सम्पन्न हुआ । ग्राम प्रधान बसडीला प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में राम विवाह और विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ । इस दौरान ग्राम पंचायत बसडीला के लोग मौजूद रहे।
भगवान की बारात में सखियों, साधू, संतों एवं भक्तों ने बैंड बाजे की भक्ति धुनों पर जमकर नृत्य किया । दूल्हा स्वरूप में श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन के अलावा राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र रथों पर विराजमान थे । राम जी की निकली सवारी …., रघुपति राघव राजा राम और इस्कॉन के हरे रामा – हरे कृष्णा के संगीतमय बोल पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए । महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर बधाई गीत गा रही थीं ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews