मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी जिलों के अधिकारी
त्यौहारों को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे CM

शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी अहम बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 7 बजे कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें सभी जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। यह बैठक मुख्य रूप से आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से हो रही है। सीएम योगी त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अधिकारियों से संवाद बनाए रखने और किसी भी अराजक तत्व पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देंगे ।