सोनौली बस स्टैंड के पास पकड़ा गई अवैध पटाकों की खेप
संवाददाता सोनौली (महराजगंज) : सोनौली मुख्य सीमा से पटाखा तस्करी के प्रयास को बुधवार पुलिस ने विफल कर दिया। सोनौली बस स्टैंड के पास पटाखों का जखीरा बरामद कर पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया। जिस पर विस्फोट पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
