सुशांत केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, लुक आउट सर्कुलर नोटिस रद; CBI को झटका
सुशांत केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, लुक आउट सर्कुलर नोटिस रद; CBI को झटका
सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती,
उसके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई की तरफ से जारी लुक आउट सर्कुलर के मामले मे बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। इससे रिया को बड़ा राहत मिली है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके माता-पिता के खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर को रद्द कर दिया गया था। यह लुकआउट सर्कुलर 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जारी किया गया था ताकि चक्रवर्ती परिवार देश छोड़कर न जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को “तुच्छ” करार दिया और एजेंसी को इस मामले का हाई-प्रोफाइल होने के कारण आगे बढ़ाने के लिए फटकार लगाई। कोर्ट ने सीबीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि रिया और उनके परिवार की समाज में गहरी जड़ें हैं और उनके खिलाफ अनावश्यक याचिकाएं दायर करने से बचना चाहिए। इस फैसले से रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है, जो सुशांत की मौत के बाद कई कानूनी और मीडिया विवादों में घिरी हुई थीं।