अखिलेश राय को मिला ‘कला श्री’ का अवॉर्ड मुंबई में.
अखिलेश राय ‘कला श्री’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए मुंबई में
कार्यकारी निर्माता व लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय को मुंबई में ‘कला श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। फ़िल्म इंडस्ट्री में कला के प्रति विशेष योगदान देने पर उन्हें यह अवॉर्ड मुंबई में आयोजित सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड में दिया गया है। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के बहुत से दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। अवार्ड समारोह में उपस्थित सभी दिग्गजों ने अखिलेश राय को बधाई दिया और फिल्म जगत में अहम योगदान देने के लिए सभी ने ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ उन्हें चाहने वाले मित्रों और शुभचिंतकों ने फोन कॉल, मैसेज करके और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बधाई दिया है और खुशी साझा किया है। चहुँओर से मिल रही बधाई और शुभकामनाओं पर अखिलेश राय ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि विगत कई साल से मुंबई में सबरंग फिल्म अवॉर्ड का आयोजन कुलदीप श्रीवास्तव करते चले आ रहे हैं। इसी कड़ी इस साल भी फ़िल्म अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगिरी में अवार्ड दिया गया। इसी क्रम में फ़िल्म इंडस्ट्री में योगदान देने पर ‘कलाश्री’ अवॉर्ड देकर अखिलेश राय को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड पाने पर अखिलेश राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट करके धन्यवाद देते हुए लिखा है कि ‘कल शाम मुंबई में आयोजित सबरंग फिल्म अवॉर्ड 2024 में ‘कलाश्री अवॉर्ड’ प्राप्त करके बहुत खुशी प्राप्त हुई। धन्यवाद कुलदीप श्रीवास्तव जी को और सबरंग की पूरी टीम को। आप सब अपना प्यार आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बनाए रखें।
