शिकायती पत्र लेकर मैनपुरी से गोरखपुर आया था नौशाद नाम का शख्स, 6 साल पहले अपना लिया था सनातन धर्म
नौशाद के साथ उसकी पत्नी ने भी अपना लिया था सनातन धर्म, उसके धर्म के लोगों ने ही झूठे केस में फंसा कर भिजवा दिया था जेल
मैनपुरी का रहने वाला नौशाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित बीएसएनएल टावर पर आज सुबह चढ़ गया,
पुलिस और अन्य सुरक्षा दल के लोगों ने टावर के नीचे पहुंचकर उसे आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
मैनपुरी के एक मंदिर में सफाई और सेवा का काम करता है, कावड़ यात्रा में जल भर कर गया था नौशाद, कावड़ लेकर घर आया तो घर में नहीं घुसने दिया गया
मैनपुरी में पुलिस के अधिकारियों से की थी शिकायत लेकिन नहीं दर्ज हुआ उसका मामला, शिकायती पत्र लेकर शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर पहुंचा और जब मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई तो नौशाद टावर पर चढ़ गया
गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी सुरक्षा के बावजूद शख्स का टावर पर चढ़ना बड़ी सुरक्षा चूक
कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के गोरखनाथ मंदिर में मौजूदगी के बावजूद शख्स का टावर पर चढ़ना सवालिया निशान खड़ा करता है