वित्तविहीन प्रबंधक संघ की मासिक बैठक मधुपुर चौराहे पर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल में लगभग 25 स्कूलों के प्रबंधकों ने सहभागिता की। प्रबंधकों ने विद्यालय चलाने में आ रही कठिनाइयों जैसे फीस बकाया, विद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाने एवं फर्जी टीसी सहित कई मुद्दों पर अपनी अपनी राय दी और इन कठिनाइयों को किस प्रकार दूर किया जाए इस पर विधिवत चर्चा की गई।
नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अरविंद यादव ने कहा कि अपने विद्यालय के बच्चों को अपना पाल्य समझकर विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बनाया जाए। तभी हम सब का सुखद भविष्य होगा। प्रदेश संरक्षक प्रबंधक विपिन शाही ने कहा कि हम सभी एक परिवार है। इसलिए इस बात का हमें ध्यान रखना होगा कि हम एक दूसरे का दुष्प्रचार ना करें। वित्तविहीन प्रबंधन संघ के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि कोई भी प्रबंधक साथी किसी भी तरह के दबाव में ना आए। बेझिझक अपनी समस्या से हमें अवगत कराए। संचालन शिवदत्त तिवारी व कार्यक्रम का समापन ब्लॉक अध्यक्ष निखिल पांडे ने किया।
बैठक के पूर्व पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें प्रबंधक अरविंद यादव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रबंधक विपिन शाही को संरक्षक, प्रबंधक मनीष यादव ब्लाक महासचिव, प्रबंधक सूर्य प्रकाश दुबे ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रबंधक आदर्श शाही वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,प्रबंधक सुशील तिवारी जिला सचिव, प्रबंधक दयाशंकर यादव ब्लॉक संरक्षक एवं प्रबंधक कृष्णा तिवारी को जिला सचिव मनोनीत कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक सर्वेंद्र दुबे,राम सिंह प्रजापति, सुनील पाल, राजेश सिंह, आनंद तिवारी, अंबिका शरण तिवारी शैलेंद्र शर्मा शैलेश निगम, अमरीश यादव, हरेंद्र यादव बृजेश, जसेंद्र सिंह व राजेंद्र मौर्य सहित अन्य विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी