सुमित सिंह बने ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लोगों ने दीं बधाई
बड़हलगंज /गोरखपुर ( निष्पक्ष टुडे)

स्थानीय कस्बे में बड़हलगंज ट्रक एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्व सम्मति से संसारपार निवासी सुमित कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि बालू और गिट्टी की मंडी को एक जगह व्यवस्थित किया जाएगा। मंडी में बालू गिट्टी अब टन से बेची जाएगी। जिससे व्यापार करने में सुविधा मिलेगी। पूर्व अध्यक्ष रत्नेश मिश्र, आकाश शाही, संतोष तिवारी, मुख्तार यादव, राधेश्याम यादव, अजय शुक्ल, राणा सिंह, मनीष यादव, कृष्णा राय आदि ने बधाई दी है।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी