बी०आई०टी० में आयोजित दो दिवसीय “Zonal Sports – 2024” का हुआ समापन ।
गोरखपुर/सहजनवा ।
“Zonal Sports – 2024”
बुद्धा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा, गोरखपुर के दो दिवसीय खेल महोत्सव ” zonal sports- 2024″ का समापन हुआ । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी, प्रतिकुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व अध्यक्षता संस्थान के चेयमैन डा० आर.० ए० अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पण कर किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि बी०आई०टी० हमेशा छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभाओ को लगातार ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा मंच प्रदान कर रहा है । जिससे सभी छात्र-छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके । उन्होंने कहा कि समानव जीवन में स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं को ऐसे आयोजनों का लाभ लेकर अपने खेल कैरियर को सफल बनाने की शुभकामनाएँ दी । कार्यकम अध्यक्ष डा० आर०ए० अग्रवाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सदैव आपको सकारात्मक विचार रखने की प्रेरणा प्रदान करता है । जिससे आप जो फिट है वह हिट है जैसे फार्मूले पर अग्रसर होकर अपने करियर में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं ।
दो दिवसीय जोनल खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के बीच “माला फेक, हैण्ड बाल, लम्बी कूद, ऊँची कूद, वॉलीवॉल, बॉस्केटवॉल, फुटबॉल, दौड एवं एथिलीट खेलों की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पूर्वाचल के 65 कालेज के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें बी आई टी संस्था के छात्र छात्राओं का जलवा रहा । शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बी आई टी के अमित यादव, महिला वर्ग में बी आई टी की संजना प्रजापति, टेबल टेनिस के सिंगल्स में महिला वर्ग से आईटीएम की साक्षी शुक्ला बी आई टी के नवनीत कुमार गर्ग, पुरुष वर्ग में एवं टेबल टेनिस के डबल्स में बी आई टी के नवनीत गर्ग एवं बिट्टू यादव की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतीत के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मोनी चौधरी व राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
उपर्युक्त कार्यक्रम में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, सी०टी०ओ० एन० गुरूप्रसाद, निदेशक प्रो० अरविन्द पाण्डेय, प्रो० एच०एन० सिंह, डॉ० डी०के० द्विवेदी, डॉ० बी०के० श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, ई० विजय श्रीवास्तव, संयोजक ई० श्यामबिहारी लाल, ई० अनिल चौधरी, खेल प्रशिक्षक अर्जुन यादव सहित सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह