थाना समाधान दिवस पर आए कुल 10 मामले, नही हुआ निस्तारण
गोरखपुर/सहजनवा ।

शनिवार को थाना समाधान दिवस पर सहजनवा थाने में अध्यक्षता तहसीलदार सहजनवा राकेश कन्नौजिया ने किया ।
इस दौरान 5 मामले आए थे । जिसमे 4 मामले राजस्व के 1 मामला पुलिस के थे । लेकिन किसी भी मामले में निस्तारण नहीं हुआ ।
गीडा थाना में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ने किया । इस दौरान 4 मामले आए थे । जो राजस्व से संबंधित थे । लेकिन किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ ।
हरपुर बुदहट थाने में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार भान प्रताप ने किया । इस दौरान 1 मामला आया था । जो राजस्व से संबंधित था । जिसका निस्तारण नहीं हो सका ।
राजस्व संबंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित की गई है । पुलिस के मामले की जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय कुमार सिंह, एसओ विशाल उपाध्याय, एसओ महेश कुमार चौबे,सहित अनेक राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह