नगर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर होते हैं सफाई कर्मी: महेश उमर
बड़हलगंज गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)

किसी भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं। आज बड़हलगंज स्वच्छ और सुंदर नगर बन रहा है तो इसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है।
उक्त बातें चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने नगर पंचायत के स्व विश्वनाथ प्रसाद उमर सभागार में आयोजित सफाईकर्मी व नगर पंचायत के कर्मियों को आगामी दिवाली पर्व के अवसर पर सम्मानित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों सहित नगर के डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के साफ सफाई व सुंदरता का दायित्व आपके कंधे पर है, आपकी तन्मयता व कार्य के प्रति लगन नगर को और बेहतर बना सकता है। इस दौरान ईओ शिवकुमार, सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण साहनी, राजीव मिश्रा, रामदास मद्धेशिया, संजय सोनकर, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, जितेंद्र पासवान, खुर्शीद अहमद, नियाज़ कुरैशी, दीपक गौंड, राकेश राय, अमूल्य चतुर्वेदी, सुरेश उमर
ब्यूरो प्रभारी —-विनय