वी पैक्स की दो समितियां हुई क्रियाशील, किसानो को मिले खाद और बीज
बड़हलगंज

स्थानीय विकास, खण्ड की कई सहकारी समितियों के बन्द होने के चलते किसानों को खाद बीज की काफी किल्लत हो गई थी। किन्तु जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक तथा क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश शुक्ल की सक्रियता के चलते वी पैक्स रामनगर व नरहरपुर क्रियाशील हो गई हैं जिससे अब खाद बीज आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। ___बड़हलगंज विकास खण्ड में कुल दस साधन सहकारी समितियों में से रामनगर, नरहरपुर खड़ेसरी, सिधुआपार, ओझौली व धोबौली वर्षों से बन्द हैं। जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक व क्रय विक्रय सहकारी संघ बड़हलगंज के अध्यक्ष विजय प्रकाश शुक्ल के अथक प्रयास से सहायक आयुक्त नीरज कुमार, ए डी ओ सुनील पाण्डेय के सहयोग एवं सक्रियता से वी.पैक्स रामनगर व नरहरपुर क्रियाशील हो गये हैं। अब किसानों का खाद बीज की उपलब्धता हो गयी है। रामनगर में 20 मी. टन डीएपी की उपलव्धता हो गई है जिसे अधिकारियों के नेतृत्व में किसानों के मध्य वितरण हुआ। विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि ओझौली तथा धोबौली की समितियों भी प्रक्रियागत हैं। शीघ्र ही कार्यशील हो जाएंगी। समितियों के क्रियाशील होने पर समिति के सभापति रणजीत शुक्ला, कैलाश यादव, जयराम यादव,रामवृक्ष यादव, राजबहादुर तिवारी रामचल यादव,मकरध्वज निषाद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को आभार ज्ञापित किया है।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी