दहन हुआ दशानन,तो गूंज उठे श्रीराम के जयकारे
बड़हलगंज/गोरखपुर(निष्पक्ष टुडे)

श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को क्षेत्र के ग्राम सभा बेलसडा के मऊ बुज़ुर्ग (मऊवां)स्थित मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में सुबह से ही आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए। मेले में महिलाओं व बच्चों ने झूले,चाट पकौड़ी का आनंद लिया। रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम व रावण की सेना के बीच घमासान युद्ध का मंचन किया गया।देर शाम श्रीराम ने अग्निबाण से अहंकारी रावण का वध किया। रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात थी।सपा नेता राजेश कुमार यादव व प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अखिलेश दूबे(नन्हें)ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।मेले में श्रीराम और रावण की सेना के बीच भयंकर युद्ध हुआ। अंत में श्रीराम ने अग्निबाण से रावण का अंत किया, तो कमेटी के पदाधिकारियों और लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए।मुख्य अतिथि राजेश कुमार यादव ने अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। रावण के पुतले की अस्थियां बीनने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। मेले में बच्चों और बड़ों ने लुत्फ उठाया।
इस दौरान रमाशंकर यादव,रविन्द्र दुबे रमाशंकर दुबे,सूरज पाण्डेय,अंकित पाण्डेय,शिवाकांत दुबे,वरुण दुबे,ऋषिकेश दुबे, पप्पू तिवारी, पाखंडी यादव,घनश्याम शुक्ला,एसएसआई कृष्ण कुमार सिंह,अजय मिश्रा,बाल मुकुंद यादव, राजू दुबे, इंदल यादव जगदीश दुबे, केशव गौड़, रामसिला यादव आदि मौजूद थे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी