खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा लेखपाल की रिपोर्ट बता रही है खाली
गोरखपुर/सहजनवां
खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा लेखपाल की रिपोर्ट बता रही है खाली
नगर पंचायत में स्थित सरकारी भूमि पर जिम्मेदारों के चलते अवैध कब्जा किया जा रहा है । नगर के गाहासाड़ में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर दीवार चला दी गई है और लेखपाल की रिपोर्ट में खाली बताया जा रहा है । क्षेत्रीय लोगों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर अवैध कब्जा हटाने तथा लेखपाल पर कार्रवाई की मांग किए हैं ।
सूबे कि सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों की नकेल कसने में कोर कसर नहीं छोड़ रही है । अफसरों को भी आदेश है कि सरकारी भूमि को खाली कराया जाए । आदेश के बाद भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर राजस्व विभाग गंभीर नहीं नजर आ रहा है, जिसके कारण सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले बढ़ते जा रहे है । ताजा मामला नगर पंचायत सहजनवां के गाहासाड़ से जुड़ा हुआ है । यहां गांटा संख्या 389 और 390 का क्षेत्रफल करीब 401 एयर खलिहान के नाम से अभिलेखों में दर्ज है । इसके बावजूद कुछ लोगों ने पक्की दीवार चला कर कब्जा कर लिया है । गांव के अनूप सिंह और अश्वनी शर्मा ने तहसील पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में भूमि को खाली होने की रिपोर्ट लगा दी । इसके बाद पीड़ितों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है । तहसीलदार आरके कन्नौजिया ने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर कब्जा करना अपराध की श्रेणी में आता है । लेखपाल ने रिपोर्ट गलत दी है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
Like this:
Like Loading...