विकास कार्यों के आधार पर पूरे विधान सभा में जनता का दिल जीत लिया हूं -फतेह बहादुर सिंह
गोरखपुर

जनपद के कैम्पियरगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विधानसभा के पीपीगंज क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सीसी रोड शिलान्यास करते हुए कहा कि मैं सात बार से विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल विकास कार्यों के आधार पर जीत लिया हूं इसी लिए जनता हमें अपना प्रतिनिधित्व सौंपती है।
क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करतहरी में 100 मीटर सीसी रोड,बान गांव के जलार में 329 मीटर सीसी रोड,मझौना गांव में 300 मीटर सीसी रोड, हरखोरी में 318 मीटर सीसी रोड, राखूखोर में 380 मीटर सीसी रोड, जगदीशपुर गांव के 206मीटर सीसी रोड़, गोपालपुर गांव में 155 मीटर सीसी सीसी रोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है।
उन्होंने कहा कि जब यह सब गाव दूसरे विधानसभा क्षेत्र में थें तब यह सब गाव टापू दिखाई देते थें लेकिन मेरे विधान सभा में जुड़ते ही यह सब गाव वर्तमान समय में विकास से जुड गए हैं और सभी संसाधनों से लैस हो गया है।
विधायक ने यह भी कहा कि हमारा तथा भारतीय जनता पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि गांवों और गलियां विकसित हों जो सभी गांवों में हों रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता राकेश गिरी तथा संचालन राकेश चौधरी ने किया है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख कैम्पियरगंज अश्वनी जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह,चंदन सिंह सोनू, दिलीप यादव जनार्दन यादव, प्रधान सतई
निषाद, जयहिंद यादव, रमेश जयसवाल, रघुनाथ सिंह, रणजीत सिंह पिंटू, समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
बाइट विधायक फतेह बहादुर सिंह
बाइट राकेश गिरी प्रधान भाजपा कार्यकर्ता
रिपोर्ट-सचिन यादव