रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया। स्वतंत्रता के बाद उन्हीं के प्रयासों से रियासतों को एक करके उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल किया गया।
उक्त बातें भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप शाही ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के पूर्व आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कई लोगों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश देने के साथ ही नगर पंचायत के सभागार में सरदार पटेल जी के चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को याद किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, भाजपा नेता राजीव पांडेय, ईओ शिवकुमार, राजकुमार निगम, बबलू तिवारी, राजेश जायसवाल, अमलेश कुमार, सुनील, हिमांशु, विकास सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें। ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी