न्यू सेंट्रल एकेडमी में बच्चों ने सजाई रंगोली, दिया संदेश
न्यू सेंट्रल एकेडमी में बच्चों ने सजाई रंगोली, दिया संदेश
बड़हलगंज/ गोरखपुर निष्पक्ष टुडे: महुआपार में स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी में दीपावली के पावन अवसर पर बच्चो के बीच दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हर्ष और रुचि के साथ आनंद लिया। बच्चों ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के सुंदर दीये तथा रंगोली बनाकर सामाजिक संदेश देने का कार्य किया।
इस आयोजन में बच्चों को अलग-अलग वर्गों में बांटकर अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा एल केजी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए दीया सज्जा प्रतियोगिता तथा तीसरे से 12वीं तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सनी आर्या ने बच्चों को दीपावली का महत्व समझाते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है।स्कूल के प्रबंधक बृजेश गुप्ता ने कहा कि ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रुपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान तिवारी तथा कोतवाल बड़हलगंज चंद्रभान सिंह ने बच्चों की कलाकारी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु उनको नुकसान करने वाले पटाखे ना जलाने की अपील की। उन्होंने बच्चों से खतरनाक पटाखो से दूर रहने की बात कही तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव घनश्याम यादव ने बच्चों से शिक्षा के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अनवरत भाग लेने की बात की।इस अवसर पर शिक्षक विनय गुप्ता, जानकी, नीरज, उषा, शिवानी, साक्षी,आरोही,श्वेता,सोनम,संजना,लक्ष्मी, इशिका,प्रतिमा, शिवांगी, सुजाता,बबीता, मनोज शाही,प्रदीप,रामनाथ, पार्वती आदि सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र, अभिभावक उपस्थित रहे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी