धनतेरस पर हो रही जमकर खरीददारी, सोना-चांदी की खरीददारी पर दिखा महंगाई का असर
धनतेरस पर हो रही जमकर खरीददारी, सोना-चांदी की खरीददारी पर दिखा महंगाई का असर
धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की हुई शुरुआत
बडहलगंज गोरखपुर निष्पक्ष टुडे-:
बाजार में त्यौहार की भीड़ दिखाई दी. लोग बाजार पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि सोने चांदी की दुकानो पर महंगाई का असर दिखा.
धनतेरस पर हो रही जमकर खरीददारी, सोना-चांदी की खरीददारी पर दिखा महंगाई का असर।
पांच दिवसीय दीपावली उत्सव की आज से शुरुआत हो गई है. आज धनतेरस का त्यौहार है जिस पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. पांच दिवसीय दीपावली के त्योहार पर बड़हलगंज नगर (बाजार ) में रौनक नजर आ रही है, बाजार ग्राहकों से गुलजार है. ज्वेलरी का मार्केट हो इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कपड़ा मार्केट बर्तन मार्केट या अन्य बाजार सभी ओर दिवाली की रौनक नजर आ रही है. हालांकि महंगाई के इस दौर में भी ग्राहक जमकर खरीददारी कर रहे है. सोने चांदी के दाम आसमान को छू रहे हैं इसके बाद भी ग्राहक खरीददारी करने में कमी नहीं रख रहे है।
दीपावली के पावन पर्व पर खरीददारी को शुभ माना जाता है. लोग अपनी जरूरत के अनुसार बाजारों में पहुंच रहे हैं और खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. धनतेरस पर सोना चांदी बर्तन वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि बाजार में लोग पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. सोने चांदी के दुकानों पर भी रौनक नजर आ रही है. धनतेरस पर लोग सोने चांदी के बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सोने और चांदी के सिक्के की खरीदारी कर रहे हैं.
तो वही इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी पीछे नहीं है. फ्रिज एलईडी सहित उन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी की जा रही है. साथ ही बर्तन का खरीदना शुभ माना जाता है जिसको लेकर बर्तन के दुकानो में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. रसोई में प्रयोग होने वाले बर्तन हो या फिर पूजा घर के लिए पीतल या स्टील की सामग्री हो उसकी भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ों के दुकान भी त्योहार पर गुलजार है. नए कपड़े खरीदना भी त्यौहार पर शुभ होता है. दिवाली के त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं.
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी