बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) नगर पंचायत के बाबा जलेश्वर नाथ मुहल्ले में लापरवाही वश कूड़े के ढेर पर फेंके गए बड़ी मात्रा में लाल मिर्च में आग लगा देने से एक बड़ी आबादी को दीवाली के दिन आंसू बहाने को विवश होना पड़ा। मिर्च के धुएं के चलते आई भयंकर खांसी के चलते कई लोगों की हालत खराब हो गई। मुहल्ला निवासी प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने थाने पर तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। _____बाबा जलेश्वर नाथ नगर निवासी प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने दिए तहरीर में लिखा है कि दीवाली की शाम पूजा कर रहा था कि अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आ रही मिर्च की गंध से सांस फूलने लगी व आंख से पानी आने लगा। पूजा बीच में रोक कर घर से बाहर आया तो कई लोग बाहर परेशान हाल में खड़े थे। किसी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के घर के पीछे नगर पंचायत द्वारा फेंके गए कूड़े के ढेर से धुआं निकल रहा है। पास जाकर देखा तो ढेर पर भारी मात्रा में लाल मिर्च का ढेर पड़ा था जिसमें आग लगा दिया गया था।उसी मिर्ची से धुआं निकल रहा है। पड़ोसी राधेश्याम प्रजापति तथा अन्य लोगों ने दसों बाल्टी पानी डाल आग बुझाई। काफी देर बाद मुहल्ले के लोगों को राहत मिली। एक व्यक्ति की गलती से पूरा मुहल्ला परेशान रहा।एक महिला ने नगरपंचायत के एक सफाई कर्मी को आग लगाते देखा। सफाई कर्मी का यह कृत्य बेहद निंदनीय है। प्रेम शंकर मिश्र ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा किया गया यह कृत्य बेहद घटिया है। दीवाली जैसे पवित्र दिन लोगों को आंसू देना अनुचित है। कई की हालत खराब है। कोतवाल चन्द्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।