संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा निवासिनी रफिकुन निशा अब्दुल करीम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर मनबढ़ युवक अकरम अली पुत्र इस्माईल के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा निवासिनी रफिकुन निशा पत्नी अब्दुल करीम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, 31 अक्टूबर दिवाली की रात 12 बजे के करीब मैं अपनी बेटी रुकसार के पास सोने जा रही थी तभी गांव के ही अकरम अली पुत्र इस्माईल ने मुझे लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित महिला रफीकुन निशा की तहरीर पर मनबढ़ अकरम अली के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।