संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
कोहरे के कारण सोमवार की रात्रि को एक कार अनियंत्रित होकर हरपुर-कटसहरा मार्ग के बुदहट गाव के पास पानी भरे गड्ढे में गिर गयी । चालक और कार में बैठे लोगो के शोर मचाने पर आसपास के घरों के लोग दौड़े और पानी मे घुसकर कार का दरवाजा तोड़कर तीनो को बाहर निकाला गया ।
बताते चले कि संतकबीरनगर जिले के महुली निवासी आनन्द अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार को गोरखपुर गए थे । वह रात्रि 11 बजे हरपुर-कटसहरा मार्ग होते हुए महुली जा रहे थे कि, घना कोहरा होने से बुदहट गाव के पास अनियंत्रित होकर कार पानी भरे गड्ढे में घुस गई । जिससे कार चालक आनंद और कार में बैठे उनके दोनों दोस्तो को हल्की चोट आई । गनीमत रही कि बुदहट गाव के कुछ लोगो ने दौड़कर तीनो को बाहर निकाला । वही रात्रि में ही लोगो ने ट्रेक्टर की मदद से गड्ढे में से कार को निकलवा दिए । जिससे कार सवारों ने लोगो को मदद के लिये धन्यवाद दिया ।