बस दिल्ली के बदरपुर से बिहार जा रही थी, जिसमे 100 यात्री सवार थे ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के चकिया स्थित केसर ढाबा के सामने दिल्ली से बिहार जा रही बस में शार्ट सर्किट से आग लगने से पूरा बस जल कर खाक हो गया, तथा यात्रियों के रखे नकदी और सामान भी खाक हो गया ।
मिली जानकारी से छठ पर्व को देखते हुए दिल्ली के बदरपुर से बस करीब 100 यात्रियों को ठुसकर बिहार के लिए चली थी । बस के अंदर 56 सीट थी । अधिकतर यात्री स्टूल पर बैठ कर यात्रा कर रहे थे । दोपहर में बस सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया स्थित केसर ढाबा पर रुकी सभी यात्री ढाबे पर नाश्ता करने चले गए । उसी दौरान बस धू-घु कर जलने लगी । बस में निकलती आग को देखते यात्री और मौजूद लोग भयभीत हो गए और पुलिस को सूचना दिए । एस ओ विशाल उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फायरबिग्रेड को सूचना दिए । दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया । इस दौरान दो मंजिला बस जल कर खाक हो गया और यात्रियों का बस में रखा नकदी और सामान भी जल कर खाक हो गया । क्षति का अनुमान नहीं लगाया जा सका है । प्रशासन ने दूसरी बस मंगा कर यात्रियों को बिहार के लिए भेजा ।
इस संदर्भ एस ओ विशाल उपाध्याय ने कहा कि बस में शार्ट सर्किट से आग लगी है । जिसे बुझा दिया गया है । यात्रियों के नकदी और सामान जल गया है ।