संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवां तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । बुधवार को सिसई के राप्ती नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने पर पहुंची प्रशासन ने मौके पर चार डंफर और एक पोकलैंड को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर सीज करने के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेज दिया है । बुधवार की रात्रि में एसडीएम को जानकारी मिली कि सिसई के राप्ती नदी के किनारे अवैध खनन का काम जोरो पर चल रहा है । इसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया को मौके पर भेजा । जहां अवैध खनन चल था । मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में शामिल चार डंफर और पोकलैंड को पकड़ लिया । जो मिट्टी गिरा कर अवैध खनन स्थल पर जा रही थी । इनके पास खनन के कोई कागजात नहीं थे । जिसे पुलिस को सुपुर्द कर सीज करने के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है ।
इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने कहा कि अवैध खनन में जो गाड़िया पकड़ी गई है । उसे पुलिस को सुपुर्द कर सीज करने के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है ।