संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
मोटरसाइकिल से अपने दोस्तो के साथ घर लौट रहे हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के कुइकोल निवासी हरेंद्र यादव को पुरानी खुन्नस में दो सगे भाइयों ने मिलकर गठुआखोर मार्ग पर घेरकर पिट दिया । जिससे हरेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गया । पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि बुधवार को वह अपने दोस्त अवनिश और मुकेश के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था कि, दोनों ने उसपर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया । वही मनबढो ने धमकी भी दी । हरपुर बुदहट पुलिस ने इस मामले में आरोपी अवधेश मोर्या, दुर्गेश मौर्या पुत्रगण पारस मोर्या निवासी गठुआखोर पर मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने का केस दर्ज किया है ।