संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
पुत्र के दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ गुरुवार की शाम को व्रती महिलाओं ने हरपुर बुदहट क्षेत्र के आमी नदी, पर अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य दिया । आमी नदी के किनारे बने छठ घाट पर छठी माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी । जिसके पट का अनावरण हरपुर ग्राम प्रधान मदनमुरारी गुप्ता ने किया । वही क्षेत्र के परमेश्वरपुर, कटसहरा, गोरहडीह, भदरखी, सिसवा, सोनबरसा, बुदहट आदि गाव में बने छठ घाटों पर महिलाओ ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्द्ध दिया । कमर भर पानी में व्रती महिलाएं अपनी-अपनी वेदियों के सामने सूर्य उपासना में डूबी अस्ताचलगामी सूर्य की तरफ टकटकी लगाए रखीं । भगवान भाष्कर के अस्त होते ही अर्घ्य देने के लिए हजारों हाथ एक साथ आगे बढ़े, तो हर तरफ भगवान भाष्कर के जयकारे लगने लगे । सूर्य का पूजन-अर्चन कर महिलाओं ने पूजा वेदी पर दीप जलाया और प्रसाद भी चढ़ाया ।