मध्य प्रदेश 11 ने जीता उदघाटन मैच,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) :नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में स्थानीय नेशनल इण्टर कालेज खेल के मैदान पर हो रहे आल इंडिया फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच मध्यप्रदेश 11 ने जीत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। ….. शुक्रवार को खेले गए दिन का पहला मैच आयुष क्लब महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश इलेवन जिसमें मध्यप्रदेश इलेवन की टीम ने आयुष क्लब महाराष्ट्र को 4-0 से हराया। खैराबाद व बड़हलगंज की टीमें बराबरी पर रही।पहले मैच के पहले हाफ में पहला गोल मध्य प्रदेश इलेवन की तरफ से खरपू थापा ने पांचवें मिनट में दागा। ग्यारहवें मिनट पर दूसरा गोल सुनील ने एवं तीसरा गोल पन्द्रहवे मिनट पर सागर ने दाग कर टीम को तीन शून्य से आगे कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ के पचासवें मिनट पर मध्य प्रदेश इलेवन के ही राजेश यादव ने किया। इस प्रकार पहला मैच मध्य प्रदेश इलेवन की टीम ने आयुष क्लब महाराष्ट्र को 4-0 से हरा कर जीत लिया। पहले मैच का मैन आफ द मैच मध्य प्रदेश इलेवन के सागर रहे।वहीं दिन का दूसरा मैच बड़हलगंज एवं खैराबाद की टीमों के मध्य हुआ। दोनों टीमें एक दूसरे पर दबाव बनाती रहीं पर कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। अंततः मैच बराबरी पर छूटा। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विनय शंकर तिवारी ने कहा कि नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ने स्थानीय स्तर पर सन् 1975 से ही खेल के क्षेत्र में जिस प्रकार बेहतरीन कार्य किया,उसका परिणाम देखने को मिल रहा है।आज हमारे क्षेत्र के बच्चे फ़ुटबॉल के खेल में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। मैच के निर्णायक मक़सूद आलम, रहमतुल्लाह व प्रभात मिश्र तथा उद्घोषक राजू शाही व ओम प्रकाश यादव रहे।इस दौरान संरक्षक इम्तियाज़ अहमद, अध्यक्ष योगेश राय, श्रवण जायसवाल, मो. युसुफ, संयोजक रामनगीना यादव, रामदास मद्धेशिया, मुकेश राय, आर बी यादव, चुन्नू, नीरज तिवारी, बमबम, तीर्थराज एवं मीडिया प्रभारी सरफराज अहमद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।