गोला। लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा पर गुरुवार की शाम को और शुक्रवार के सुबह समाजसेवियों ने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए नदी तट पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट में स्टाल लगाकर अर्ध्य के लिए दुध और जलपान की व्यवस्था किया था। जो भी श्रद्धालु पहुंचता था वह अर्ध्य के लिए दुध लिया और जलपान ग्रहण करता था।छठ महापर्व पर पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन पूर्व नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार उमर एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार पुर्व सभासद अशोक कुमार वर्मा पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरूवा के प्रबन्धक मनोज कुमार उमर वैश्य सभासद श्रवण कुमार वर्मा इमरान अंसारी अयोध्या दास (श्याम जी) के के टायर और के के लाइब्रेरी के प्रोपराइटर विराट यादव उर्फ सिंटू उदय शंकर गुप्ता इमरान अंसारी डॉ राजेश जायसवाल रिंकू चौधरी रामजी कसौधन दिलीप गुप्ता महेंद्र सोनकर हाजी हुसैन अक्षैवर जायसवाल अनील कुमार संजय मद्धेशिया राजाराम जायसवाल महबूब अली सहित अधिक संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु व समाजसेवी गणमान्य लोग श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे.