प्रयागराज
महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार सरकार,
कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से सफल बनाने के लिए तैयारी।
जल पुलिस, पीएसी,NDRF,SDRF की टीमें मिलकर काम कर रहीं।
महाकुंभ में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे 220 हाईटेक डीप डाइवर।
महाकुंभ 2025 में पानी पर होगा 700 नावों से पहरा।
10 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी एनडीआरएफ की रहेगी तैनात।
6 कंपनी एसडीआरएफ रहेगी तैनात जल पुलिस के जवान रहेंगे।
340 एक्सपर्ट करेंगे घाटों पर भीड़ की पल-पल मॉनिटरिंग।