UP में 2 स्लॉटर हाउस को NOC प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दी गयी थी जिसमे वहाँ के 2 अफ़सरो को सस्पेंड किया गया, सचिव साहब को भी हटाया गया और IAS मनोज सिंह अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड थे
IAS मनोज सिंह के निजी सचिव राजीव कुमार ने ACS साहब से एक ऐसी चिट्ठी अपनी पत्नी के लिए जारी करवा दिया था जो नियमतः सही नही थी
ACS साहब के निजी सचिव ने पहले अपनी शिक्षिका पत्नी की पोस्टिंग बिना नियमों के चिड़ियाघर में करवाई थी बाद में निजी सचिव अपनी पत्नी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनाती करने की फाइल चला दिया मूलरूप ने निजी सचिव की पत्नी की तैनाती प्राथमिक विद्यालय सालेहनगर में थी जहां 100 बच्चो पर इकलौती टीचर थी।