संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के मटकापार निवासी एक व्यक्ति को मनबढ़ो ने कुदाल से हमला कर घायल कर दिया । पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । मिली जानकारी से मटकापार निवासी इंद्रेश कुमार पुत्र मनोज के मकान के सामने पक्की सड़क है । गांव का एक व्यक्ति रास्ते में जाते समय गिर गया । जिसे पीड़ित ने उठा कर घर पहुंचाया । इसके बाद गिरे हुए व्यक्ति के लड़के आए और पीड़ित के ऊपर कुदाल से हमला कर जान मारने की कोशिश किए।पुलिस ने आरोपी शुभम, शिवम और अन्य अज्ञात दोस्तो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।