संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गीडा सेक्टर 22 में खड़ी ट्रक का तिरपाल काट कर चोरों ने उसमें रखा 60 बोरी मटर चुरा ले गए । पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । मिली जानकारी से अश्वनी कुमार पांडेय पुत्र दिवाकर पांडेय शिवनगर कालोनी बसारतपुर जिनके पत्नी मंजू देवी के नाम से एस आर एल कॉन्ट्रेक्शन का फर्म संचालित होता है । जो ट्रक के मालिक भी है । कानपुर से आसाम के लिए ट्रक पर मटर लादकर चला था । 10 नवंबर को ट्रक चालक गीडा सेक्टर 22 ट्रांसपोर्टनगर में ट्रक खड़ा कर सो गया । बीती रात्रि में चोरों ने ट्रक का तिरपाल काटकर उस पर लदा 60 बोरी मटर चुरा ले गए । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।