कुशीनगर ने सीवान को 5-1 से हराया
लखीमपुर खीरी व कोलकाता का मैच बराबर,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर(निष्पक्ष टुडे) उपनगर के नेशनल इंटर कालेज के मैदान में चल रहे आल इंडिया फ़ुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता बुधवार को पहला मैच केसीपी स्पोर्टिंग क्लब कुशीनगर व यूनाईटेड क्लब सीवान तथा दूसरा मैच एसके स्पोर्टिग क्लब लखीमपुर खीरी व एडी फोर्टीन एफसी कोलकाता के बीच खेला गया। जिसमें कुशीनगर ने सीवान को 5-1 से हराया।जबकि एसके स्पोर्टिग क्लब लखीमपुर खीरी व एडी फोर्टीन एफसी कोलकाता की टीमें बराबरी पर छूटी।
नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में चल रहे टूर्नामेंट में कुशीनगर के खिलाड़ी पौल ने 9वें मिनट में पहला गोल दागा। 12वें मिनट में कुशीनगर के खिलाड़ी अकरम ने दूसरा गोल दागा । पहले हाफ के 22वे मिनट पर सिवान के खिलाड़ी बीरबल ने कुशीनगर के खिलाफ पहला गोल दागा। इस प्रकार पहले हाफ तक दोनों टीमें 2-1 पर रही। दूसरे हाफ के 13वे ,27वे व 29वे मिनट पर कुशीनगर के खिलाड़ी रंजय ने सिवान के खिलाफ लगातार तीन गोल दागकर अपनी टीम को 5-1 से जीत दिला दी।जबकि एसके स्पोर्टिग क्लब लखीमपुर खीरी व एडी फोर्टीन एफसी कोलकाता की टीमें बराबरी होने के बाद भी अधिक स्कोर शीट होने के कारण कोलकाता की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई।
कुशीनगर के खिलाड़ी रंजय व कोलकाता के तौफ़ीक़ को मैन आफ द मैच चुना गया।
निर्णायक मक़सूद आलम, रहमतुल्लाह व प्रभात मिश्र, विनय कुमार, ख़ुर्शीद आलम तथा उद्घोषक राजू शाही व संदीप गुप्ता रहे। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि डा नईम व विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेश यादव व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि डॉ मुनीश यादव व विशिष्ट अतिथि नसीम ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संरक्षक इम्तियाज़ अहमद, अध्यक्ष योगेश राय, श्रवण जायसवाल, मो. युसुफ, संयोजक रामनगीना यादव, रामदास मद्धेशिया, मुकेश राय, आरबी यादव, चुन्नु, नीरज तिवारी, बमबम, तीर्थराज एवं मिडिया प्रभारी सरफराज अहमद सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।