आज दिनांक 14/11/2024 को जनता इण्टर कॉलेज माड़ापार , कुश्मी बाज़ार गोरखपुर में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश ( विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ) के क्षेत्रीय कार्यालय वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला( तारामण्डल ) गोरखपुर द्वारा बाल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर विधार्थियों के मध्य विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक प्रयोगों को दिखाकर / प्रदर्शन करके विस्तृत रूप में समझाया गया, वैज्ञानिक विशेषज्ञ श्री जितेंद्र सिंह द्वारा खराब एल ई डी बल्ब को ठीक करने का प्रदर्शन किया गया, एवं एक अन्य विशेषज्ञ श्री श्री यश राज़ जायसवाल द्वारा ३० सेकेंड में पानी द्वारा बर्फ़ बना कर दिखाया गया, और इस दोनों विशेषज्ञों द्वारा अन्य कई वैज्ञानिक प्रयोग करके दिखाया गया, इस अवसर पर विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री भागवत जी ने कहा कि विज्ञान के प्रयोग ने मानव समाज को पाषाण काल से आधुनिक वैज्ञानिक युग में पहुंचा दिया , विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद, गोरखपुर के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पाण्डेय जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के साथ साथ खगोल विज्ञान में भी रुचि पैदा करने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया,
उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री वेद प्रकाश सिंह एवम् सहायक अध्यापक डॉ ० दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए, इस कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला (तारामण्डल) गोरखपुर के एस्ट्रोनोमी एजुकेटर खगोलविद अमर पाल सिंह ,वेद प्रकाश पाण्डेय, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र दुबे, राम घिसियावन, इज़हार आदि लोग मौजूद रहे,